सोलन, 2 जून ।
सोलन पुलिस ने एक व्यक्ति से प्रतिबंधित कैप्सूल के 12 पत्ते बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। एएसपी योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की टीम पुराने बस अड्डे में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति नवीन कुमार निवासी देवठी को शक के आधार पर चेक किया और उसके पास से प्रतिबंध कैप्सूल के 12 पत्ते बरामद हुए जिनमें कुल 89 कैप्सूल पाए गए। यह कैप्सूल प्रतिबंधित है और नवीन कुमार इन कैप्सूल को लेकर कोई भी प्रिसक्रिप्शन स्लिप या परमिट पुलिस के सामने पेश नहीं कर सका। जिस पर पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
