DNN सोलन
एसएफआई की राज्य इकाई के आह्वान पर पीजी कालेज सोलन की इकाई ने पैरामिल्ट्री फोर्स के शहीद सैनिकों को सरकारी स्तर पर शहीद का दर्जा दिए जाने के संदर्भ में उपायुक्त सोलन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में एसएफआई ने कहा गया है कि पैरामिल्ट्री फोर्स के जवान भी देश की आन,बान और शान के लिए अपने जीवन का बलिदान करते हैं,लेकिन इन सैनिकों को आज तक शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है।
एसएफआई का मानना है कि अब तक अनेकों पैरामिल्ट्री फोर्स के जवान देश की रक्षा करते-करते अपने प्राणों का बलिदान दे चुके हैं,लेकिन इन सैनिकों को शहीदों का दर्जा सरकारी स्तर पर नहीं दिया गया है। जबकि देश की सुरक्षा में पैरामिल्ट्री के जवान भी चौबीस घंटे अपनी सेवाएं देते हैं। राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में एसएफआई ने मांग की है कि पैरामिलिट्री फोर्स के सैनिकों को शहीद का दर्जा दिया जाए। वर्ष 2004 के बाद देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों को पुरानी पैंशन के तहत लाया जाए।
एसएफआई ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में मांग की है कि रक्षा बजट के अंदर बढ़ोत्तरी की जाए, सैनिकों को नई अच्छी तकनीक के हथियार उपलब्ध करवाए जाए। इस मौके पर एसएफआई के कार्यकत्र्ता संजय,गरिमा, सोनिया, आशा, अनिल, कर्ण, नवीन, अजय खुशाल, पंकज, राहुल व धनराज इत्यादि लोग शामिल रहे।