DNN सोलन
सोलन के नीचले कथेड़ क्षेत्र में पेड़ से लटका हुआ एक शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक की पहचान हो गई है और वह पिछले 2 दिनों से अपने घर से गायब था। जांच में पुलिस ने पाया कि यह व्यक्ति मानसिक तौर पर परेशान था। सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया है। दरअसल मृतक अवनीश अपने परिवार के साथ सोलन में रहता था और चंबाघाट के एक आटा मिल में कार्य करता था। अचानक वह गायब हो गया। पुलिस के पास जब शिकायत पहुंची तो गायब शख्स की तलाश शुरू हुई।
एस.पी. मोहित चावला ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है। पुलिस ने मिल में जाकर अवनीश को लेकर जांच की। यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में वह दिखाई दिया और फुटेज से पता चला कि वह सुनसान खड्ड की ओर गया। इसी आधार पर पुलिस की टीम ने जंगल में उसकी तलाश शुरू की। कुछ दूर पर पेड़ से लटका हुआ उसका शव बरामद हुआ।
