DNN शिमला/सोलन
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देश भर में आज कांग्रेस धरना प्रदर्शन किया। वही हिमाचल में भी कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन कर पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करने की मांग की। राजधानी शिमला, सोलन में हिमाचल कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया । शिमला में कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित अन्य नेताओं ने काटरोड से तारा हाल पेट्रोल पंप तक साईकल चला कर विरोध जताया और पेट्रोल पंप पर केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।
प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि पूरे देश मे आज पेट्रोल डीजल की किमतो के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और शिमला सहित हिमाचल में भी कांग्रेस पेट्रोल पंप के बाहर धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि एक तरह से कोरोना की मार से लोग परेशान है केंद्र और राज्य सरकार कोविड से निपटने में नाकाम साबित हुई है । वही मंहगाई बेरोजगारी चरम पर है केंद्र सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है और जनता से पैसा लेकर बड़े बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर रही है। किसान आत्महत्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 500 गुना पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है ओर ये पैसा कहा गया कहा खर्च किये जा रहा है उसका हिसाब जनता को देना होगा ।
वही इस अवसर पर बढ़ती महंगाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जब केंद्र तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार आई थी तो सबसे पहले सत्ता में आते ही का तो कि भर्ती में गाय पर लगाम लगाई जाएगी लेकिन आज आलम ऐसा है कि 100 रुपये के आस पास पहुंचा पेट्रोल तो वहीं गैस से लेकर तेल व राशन भी हुआ महंगा । प्रदेश में जहां कोरोना की मार झेल रही प्रदेश की जनता तो वहीं दूसरी तरह बढ़ती महंगाई ने तोड़ी जनता की कमर । वहीँ सोलन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला अध्य्क्ष शिव कुमार के नेतृतव में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।














