पूनम भारद्वाज ने टीम सहित संभाली क्लब की कमान

Kasauli Others Solan

DNN परवाणू (सुमित)

इनरव्हील क्लब (Inner Wheel Club) परवाणू (Parwanoo) की वर्ष 2021-22 के लिए चुनी गयी नई टीम की इंस्टालेशन सेरेमनी बुधवार को होटल शिवालिक में संपन्न हुई, जिसमे क्लब की नई अध्यक्ष पूनम भारद्वाज (Poonam Bhardwaj) ने टीम सहित क्लब की कमान संभाली। समारोह की मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कांता कपूर की उपस्थिति में पूर्व अध्यक्ष अमिता त्यागी ने कॉलर एक्सचेंज करके पूनम भारद्वाज को क्लब का कार्यभार सौंपा। अध्यक्ष पूनम भारद्वाज समेत उपाध्यक्ष पिंकी गुप्ता, सेक्रेटरी पूजा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रुचि कपूर, आईएसओ मंजू गर्ग, एडिटर मोनिका गुप्ता को भी इनरव्हील पिन लगाकर कार्यभार सौंपा गया। इस अवसर पर अंशु अग्रवाल, पूजा गोयल, पूर्णिमा दत्ता, रेखा शर्मा, प्रीति बावा, संज्ञा जैन, राजकुमारी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके हुई जिसके बाद पूर्व अध्यक्ष अमिता त्यागी ने पिछले कार्य वर्ष के दौरान क्लब द्वारा किए गए कार्यों व उपलब्धियों का जिक्र किया। मुख्य अतिथि कांता कपूर ने परवाणू क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा की व पूर्व अध्यक्ष अमिता त्यागी द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने नई अध्यक्ष पूनम भारद्वाज को अपनी शुभकामनाए देते हुए उन्हें समाज सेवा में क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद कॉलर एक्सचेंज करके नई अध्यक्ष को कार्यभार सौंपा गया। क्लब की नई अध्यक्ष ने समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी प्राथमिकताएँ बताते हुए क्लब सदस्यों को आश्वासन दिया की जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गयी है, उस पर खरा उतरने का वो हरसंभव प्रयास करेगी।

News Archives

Latest News