DNN कुल्लू 12 अप्रैल
उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने आज रामपुर राजमार्ग 305 पर औट- बंजार के बीच पड़ने वाले मंगलौर पुल के टूटने की सूचना मिलने पर घटनास्थल का दौरा किया तथा वैकल्पिक मार्ग की बहाली के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू से रामपुर राजमार्ग 305 पर औट- बंजार के बीच पड़ने वाले मंगलौर पुल के टूटने की सूचना आज प्रातः मिली है, जिससे सुबह से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही एसडीएम को प्रशासनिक टीम के साथ घटना स्थल पर भेजा गया था।
उपायुक्त ने घटना की सूचना मिलने पर स्वयं घटना स्थल का दौरा किया।
उन्होंने कहा कि छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तैयार कर दिया गया है तथा फौरी तौर पर राहगीरों के पैदल चलने के लिए पैदल मार्ग भी बनाया गया है।
जल्द ही यहां पर बैली ब्रिज स्थापित किया जाएगा जिसमें कुछ दिनों का समय लग सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़ने वाले सभी पुलों की सुरक्षा का आकलन करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मैकेनिक विंग को निर्देश दिए गए हैं। ताकि अन्य पुलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके साथ ही पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि अति भारी वाहनों को इन पुलों से गुजरने से रोका जाए।