पुलिस विभाग में कांस्टेबल के भरें जाएंगे 9 पद

Himachal News Others Una
DNN ऊना
24 नवंबर। पुलिस अधीक्षक संचार एवं तकनीकी सेवाएं शिमला द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए कांस्टेबल के 9 पद अधिसूचित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि अनारक्षित श्रेणी में 6 पद, ओबीसी श्रेणी में 2 पद व एसटी श्रेणी में 1 पद भरें जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास के साथ-साथ साईंस या इलैक्ट्राॅनिक एंड टेलीकम्युनीकेशन या सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनिरिंग में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह पद केवल भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए भरे जाने हैं। यह स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए नहीं हैं। अनीता गौतम ने बताया कि अभ्यार्थी की 1 नवंबर, 2021 तक आयु सीमा अनारक्षित वर्ग में 20 से 25 वर्ष, ओबीसी व एसटी वर्ग में 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने इच्छुक अभ्यार्थियों से आहवान किया है कि वह अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में 30 नवंबर तक सम्पर्क करना सुनिश्चित करें ताकि उनके नाम विभाग को प्रायोजित किये जा सके।
उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों ने रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज नहीं करवाया है तो वह संबंधित रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवाएं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *