पुलिस विभाग में आरक्षी पद की अनुबंध अवधि की जाए दो वर्ष, सरकार से लगाई गुहार

Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन

16 मार्च। जिला मुख्यालय नाहन में आज सेवानिवृत्त अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एमआई खान ने की। बैठक के दौरान वक्ताओं ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों की मांगों पर भी चर्चा की।
इस बीच सेवानिवृत्त अराजपत्रित पुलिस कर्मचारी कल्याण संगठन जिला सिरमौर ने सरकार से पुलिस विभाग में कार्यरत आरक्षी अनुबंध की अवधि दो वर्ष करने की मांग की। बैठक के दौरान पहली बार जिला के सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों ने एक मंच पर एकत्रित होकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष एमआई खान ने कहा कि सरकार ने 50 दिन पहले पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए 8 की बजाए 5 वर्ष में पे बैंड की घोषणा की है, लेकिन सरकार ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं की है। उन्होंने सरकार से इसकी नोटिफिकेशन जल्दी करने की मांग की है। साथ ही अन्य विभाग के कर्मचारियों की तरह ही पुलिस विभाग में आरक्षी पद की अनुबंध अवधि भी दो वर्ष करने की मांग की।
बैठक में उपाध्यक्ष जीत सिंह, सचिव बलबीर सिंह, गुलाम अकबर, गुरशरण मिंटा, प्रकाश चंद, किशन चंद, सुभाष चंद, अशोक कुमार, तिरलोचन सिंह, अमर सिंह, मनजीत सिंह, रतन सिंह, जयगोपाल शर्मा, राम सिंह, सलीम अहमद, मंगल सिंह, रूपेंद्र पस्सी, माम चंद, नरदेव शर्मा, दीन दयाल, रतन कुमार, राजेंद्र प्रसाद, शमशेर सिंह, मुजाहिर खान, राकेश कुमार, गुलाम साबिर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *