पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में नालागढ़ के 4 युवक गिरफ्तार

Crime Others Solan

DNN सोलन
हिमाचल प्रदेश पुलिस पेपर लीक मामले में सोलन पुलिस ने ज्यादा नंबर लेने वाले युवकों से पूछताछ के बाद नालागढ़ के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि यह युवक टॉपर थे, लेकिन जब दोबारा इनसे पूछताछ हुई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिसके बाद पुलिस ने कुछ तकनीकी जांच व इन युवकों की कॉल डिटेल भी निकाली। इसके बाद पुलिस का शक इन पर और बढ़ा और पुलिस ने यह गिरफ्तारियां की। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पेपर लीक मामले की जांच के दौरान सोलन पुलिस ने शहर की पुलिस लाइन में जिला भर से ज्यादा नंबर लेने वाले अभ्यार्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कुछ अभ्यार्थियों से पूछताछ करने के बाद उनकी कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी पहलुओं से जांच करने के बाद नालागढ़ के चार युवकों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक टॉपर थे लेकिन दोबारा पूछताछ में वह सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए । इसके अलावा कई अन्य पहलुओं के आधार पर यह गिरफ्तारियां की गई हैं।

News Archives

Latest News