DNN सोलन
मादक पदार्थ तस्करी को लेकर सोलन पुलिस ने एक युवक के कमरे में छापा मारकर वहां से चिट्टा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि पुलिस को एक पुख्ता सूचना मिली कि टैंक रोड स्थित एक किराए के मकान में रहने वाला युवक चिट्टा बेचने का धंधा करता है। इस आधार पर पुलिस ने उसके कमरे में छापा मारा और तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से 3 अधजले 10 रुपये के नोट, दो लाइटर व तीन छोटे टुकड़े अधजले इस्तेमाल किया गया फायल पेपर तथा 1.38 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपी युवकों की पहचान रोहित निवासी अर्की तथा अमन कौशल निवासी सोलन के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
