डीएनएन अर्की (आशीष)
एक ट्रक में भरकर अवैध तौर पर खैर की लकड़ी को ले जाते हुए पुलिस ने एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। मामला सोलन जिला के कुनिहार का है। पुलिस ने कुनिहार के पास शिमला नालागढ़ रोड़ पर नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक ट्रक कुनिहार की ओर से आया। पुलिस ने ट्रक को रुकने का इशारा किया, लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक तेजी से भगा दिया। पुलिस ने उसका पीछा किया तथा कुछ दुरी पर आगे जाकर उसे दबोच लिया। पुलिस टीम ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में खैंर की लकड़ी भरी हुई थी। चालक के पास लड़की का कोई परमिट या कागज नहीं थे। एसपी मोहित चावला ने बताया कि ट्रक चालक अश्वनी निवासी ऊना के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है तथा ट्रक में कितनी लकड़ी थी इसकी वन विभाग द्वारा आकलन किया जा रहा है।
