DNN कुल्लू
03 मार्च। जिला कुल्लू की विशेष अन्वेक्षण शाखा की टीम ने कसोल में गश्त के दौरान दिल्ली के एक युवक को 17 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचने में कायमाबी हासिल की है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।जिला के एसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि जब पुलिस टीम गश्त करती हुई कसोल पार्किंग में पहुंची, तो पुलिस को देखकर एक युवक ने अपनी जेब से कुछ सामान फेंका। युवक द्वारा अचानक बिना किसी कारण के सामान फेंकने के कारण पुलिस टीम को शक हुआ कि इस युवक ने कोई नशीली वस्तु फ़ेंकी है। इस पर पुलिस ने स्थानीय गवाहों के सामने युवक से पूछताछ क़ी। आरोपी की दौरान रोहित पाल निवासी दिल्ली के रूप में हुई। टीम ने इस बीच युवक द्वारा फेंकी गई सिगरेट की डिब्बी को चैक किया, तो उसमें से 17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि आरोपी रोहित पाल के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज के लिया है और जांच जारी है।