पुलिस की रेड पड़ते ही महिला ने किया से काम

Crime Sirmaur

DNN पांवटा साहिब

सिरमौर की पुरुवाला पुलिस ने एक महिला से 05 लीटर कच्ची शराब पकड़ी है। पुलिस रेड़ की भनक लगते ही आरोपी ने इस शराब को नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने शराब की कैनी को तुरंत कब्जे में ले लिया। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ मिल कर गांव श्यामपुर में तारो देवी निवासी पांवटा साहिब के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । उन्होंने बताया कि तारो देवी ने पुलिस रेड़ की भनक लगते ही इस शराब को नष्ट करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने शराब की कैनी को तुरंत कब्जे में ले लिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

News Archives

Latest News