पुलवामा हमलें की आड़ में अपनी रौनतिक रोटियां सेक रहे है कुछ लोग

Crime Solan

DNN सोलन

आल इंडिया लायर्ज यूनियन सोलन इकाई ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और शोक जताया। साथ ही लोगों ने शांति व अमन चैन बनाए रखने की अपील की। यूनियन के सचिव भुवन ठाुकर ने कहा कि बैठक में सोलन शहर में कुछ राजनैतिक लोगों द्वारा गरीब रेहड़ी फड़ी वालों के साथ दुव्र्यवाहर व उनका सामान फैकने की घटना की निंदा की और सोलन पुलिस से इस मामले में कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यूनियन का मनाना है कि दो समुदायों के बीच विवाद पैदा करने की नियत से इस घटना को राजनीति के तहत अंजाम किया गया है। कुछ लोग पुलवामा हमलें की आड़ में अपनी रौनतिक रोटियां सेक रहे है। बैठक में देव शर्मा, कुशाल चाटा, ज्योति, नितिश सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

News Archives

Latest News