पीएम मोदी के संवाद कार्यक्रम के दौरान, नालागढ़ में डीसी सोलन कृतिका कुल्हारी  से मिले ग्रामीण

Himachal News Nalagarh Others
DNN नालागढ़ (आदित्य)
31मई  नालागढ़ की  ट्रक यूनियन में मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी का शिमला आयोजित कार्यक्रम को बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया जहां डीसी सोलन कृतिका कुलहरी, एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर समेत अन्य अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे । एक तरफ जहां पीएम का कार्यक्रम बड़ी स्क्रीन पर चला हुआ था और सभी प्रशासनिक अधिकारी यहां मौजूद थे वहीं दूसरी ओर ट्रक यूनियन परिसर के बाहर  कुण्डलु पंचायत के  ऊंटपुर गांव के लोगों द्वारा नारेबाजी की गई। ग्राम पंचायत कुंडलू के ऊंटपुर गांव के लोगों ने कार्यक्रम के दौरान अपना रोष प्रकट करते हुए नारेबाजी की और एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर सहित पुलिस प्रशासन को भी कार्यक्रम छोड़ कर लोगों की नारेबाजी बंद करवाने आना पड़ा । एक दम से एसडीएम नालागढ़ इतने क्रोध में लोगों के बीच पहुंचे
कार्यक्रम के दौरान नारेबाजी करने को मना किया गया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया की उन्हें डीसी सोलन के आगे बात करने का समय दिया जायेगा लेकिन कार्यक्रम के दौरान वह नारेबाजी रोक दे।
वहीं कार्यक्रम के समापन के बाद डीसी सोलन कृतिका कुलहरी और एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने ग्रामीणों के समक्ष आकर उनकी समस्या को सुना। जिसमे ग्रामीणों ने बताया की उनके गांव ऊंटपुर में एक शराब का ठेका खुलने से वहां के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। गांव की महिलाओं का कहना है की शराब का ठेका न केवल गांव में खुला है बल्कि जहां यह ठेका खुला है उसी के समीप बच्चों का विद्यालय है एवम बस स्टैंड भी हैं जहां से महिलाएं एवम बच्चे गुजरते है। और वह वहां से निकलने आसुरक्षित महसूस करते है। हालांकि हैरानी की बात यह है की 3 साल से ग्रामीणों द्वारा सरकारी विभागों के द्वार ठेके को ना शुरू करने के लिए खटकाए जा रहे है। लेकिन आज गांव में ठेका खुल चुका है और लोगों को असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है।
वहीं डीसी सोलन कृतिका कुलहरी का कहना है की वह इस मामले में एसडीएम नालागढ़ और तहसीलदार नालागढ़ के साथ बात कर आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी से बात कर उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *