पिकअप से देवदार की लकड़ी के 35 नग बरामद, कीमत 2.67 लाख से अधिक, चालक फरार

Himachal News Others Sirmaur

DNN पांवटा साहिब

11 फ़रवरी। सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक पिकअप से लाखों रूपये कीमत के देवदार की लकड़ी के 35 नग बरामद किए है। पुलिस ने पिकअप, लकड़ी को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पांवटा साहिब थाना की टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच यूके 07सीए-3310 नंबर की एक पिकअप गाड़ी पांवटा साहिब की तरफ से आई। पुलिस ने पिकअप को तलाशी के लिए रोका। पूछने पर पिकअप चालक ने अपना नाम राज रावत पुत्र प्रताप बताया। पिकअप में पिछली तरफ से तिरपाल से ढकी थी। पुलिस ने चालक को गाड़ी से नीचे उतरकर गाड़ी की चैक करवाने के लिए कहा, तो चालक गाड़ी से नीचे उतरकर हरियाणा की तरफ जंगल में भाग गया।
पुलिस ने शक होने पर पिकअप की तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें लकड़ी के स्लीपर यानी नग लदे हुए थे। इसकी सूचना टीम ने पुलिस थाना को दी, जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग के बीओ सचिन स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे और लकड़ी की जांच की। इस पूरी लकड़ी की रिपोर्ट तैयार की गई। रिपोर्ट के मुुताबिक पिकअप से देवदार किस्म की लकड़ी के 34 नग बरामद हुए, जिसकी कीमत 2 लाख 67 हजार 400 रूपये आंकी गई।
मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। मामले में जांच जारी है।

News Archives

Latest News