DNN 30 नवम्बर
शिमला। उपमंडल चौपाल के नेरवा से लगभग 8 किलोमीटर दूर टंडोरी नाला के साथ विकास नगर से नेरवा की तरफ आ रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पिकअप में सवार दो व्यक्ति में से एक की मौत हो गई।स्थानीय लोगों व 108 की सहायता से दोनों घायलों को सिविल अस्पताल नेरवा लाया गया था, लेकिन अस्पताल में एक युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सुदाम सेन आयु 23 वर्ष तौर पर हुई है। जबकि फारुख उम्र 22 वर्ष घायल हुआ है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा विनय कुमार शर्मा ने मृतक के परिजनों को 10000 रुपए व घायल को 5000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिए है। मामले की पुष्टि डीएसपी चौपाल राजकुमार ने की है।
