पिकअप की टक्कर से एक की मौत

Crime Kasauli Solan

DNN परवाणू

जिला के परवाणू में एक पिकअप चालक की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार  तेल का टैंकर चालक गुरुपाल सिंह  टैंक लेकर ऊना से कोटी पहुंचा और चंदेल फिलिंग स्टेशन पर टैंकर लगाकर सड़क की ओर चल दिया। यहां पर एक पीकअप चालक ने पीकअप बैक करते समय टैंकर चालक गुरुपाल सिंह पर पीकअप चढ़ा दी। जिसके कारण वह घायल हो गया और कर्मचारियों ने उसे तुरंत उठाकर सेक्टर-6 पंचकुला हरियाणा स्थित अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा पिकअप चालक विजय कुमार  चंदेल जोकि फिलिंग स्टेशन में ही ड्राईवर का काम करता है द्वारा बिना हेल्पर के ही लापरवाही से गाड़ी बैक करने के कारण हुआ। पुलिस ने पीकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

News Archives

Latest News