Dnewsnetwork चंबा
जुलाई 4
पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय- शिमला के तत्वावधान
में 8 से 10 जुलाई तक ज़िला मुख्यालय चंबा में तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय- शिमला द्वारा ज़िला वासियों को स्थानीय स्तर पर पासपोर्ट सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के लिए मोबाइल पासपोर्ट वैन के माध्यम से तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त ने बताया कि मोबाइल पासपोर्ट वैन को चंबा चौगान नंबर दो में डाकघर के समीप पार्क किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन में पासपोर्ट बनवाने के लिए वे सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध हैं जो आमतौर पर एक पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपलब्ध रहती हैं। एक दिन में इस वैन के माध्यम से करीब 50 पासपोर्ट आवेदनों की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
साथ में उन्होंने यह भी बताया कि लोगों की सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा- निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।