पालिथीन का प्रयोग करने वाले 22 लोगों के चालान

Baddi + Doon Crime Solan
DNN बद्दी
प्रदूषण विभाग की टीम ने बद्दी में पालिथीन का प्रयोग करने वाले 22 लोगों के चालान कर लगभग 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला है।
प्रदूषण बोर्ड के जेई अभय गुप्ता के नेतृत्व में सुप्रिडेंट प्रेम सकलानी, अभिषेक, रूपलाल व राजेश कुमार की टीम ने बद्दी साई मार्ग पर मंगलवार देर रात रेहड़ी फड़ी लगाने वाले वह दुकानदारों के चालान काटे और उसके बाद बुधवार सुबह सब्जी मंडी में पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के चालान काटे। इस दौरान टीम ने करीब 15 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला।
जानकारी देते हुए प्रदूषण बोर्ड के जेई अभय गुप्ता ने बताया कि  जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर विभाग ने टीम का गठन किया है। जो पॉलिथीन के प्रयोग को पूरी तरह से रोकने का कार्य करेगी। उनका उद्देश्य केवल जुर्माना वसूला नहीं है वह दुकानदारों को  पालिथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक भी कर रहे है। उन्होंने बताया कि बद्दी हिमाचल  प्रदेश का एक हिस्सा है और बॉर्डर एरिया होने के चलते यहां पर पॉलिथीन का इस्तेमाल हो रहा है जबकि हिमाचल में पॉलिथीन पूरी तरह से बंद है लेकिन बद्दी में यह सरे आम प्रयोग हो रहा है। सुबह सड़क के किनारे व सब्जी मंडी में पालिथीन के ढेर स्वयं यहां की हालत ब्यां कर रहे है। पालिथीन का प्रयोग पूरी तरह से बंद करने के चलते विभाग ने एक टीम का गठन किया है जो लगातार पॉलिथीन का प्रयोग करने वालों की धरपकड़ करेगी। यही नहीं जिन दुकानदारों के पास बताने के बावजूद भी पालिथीन मिलता है तो उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा। अभय गुप्ता ने सभी विभागों से अपील की है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पॉलिथीन के चालान करें और इसकी रिपोर्ट जिला दंडाधिकारी सोलन को दे जिससे जिला सोलन को पॉलिथीन मुक्त करने में सफलता हासिल हो सके।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *