DNN कंडाघाट (लवली )
एक व्यक्ति के पानी के टैंक में कीटनाशक दवा मिलाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद चायल पुलिस व आईपीएच विभाग की टीम ने मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू की। पंचायत प्रधान ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार कंडाघाट के हिन्नर निवासी राजेन्द्र सिंह ने अपने घर के नजदीक पानी स्टोरेज टैंक बनाया है। सोमवार को जब उसने टैंक से अपने खेतों में सिंचाई के लिए पानी खोला तो उसमें कीटनाशक की बदबू आई। घटना की सूचना उसने पंचायत प्रधान को दी। इसके बाद पुलिस व आईपीएच विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। आईपीएच विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पानी के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा, जबकि पुलिस ने पूरे टैंक को खाली करवा दिया गया ताकि इसका पानी कोई जानवर न पी ले। हालांकि घटना के बाद टैंक मालिक ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है, लेकिन ऐतिहात के तौर पर पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी कंडाघाट संदीप शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
