पाइपे चोरी करने के मामले में 4 आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

Crime Others Solan

DNN सोलन, 10 जून : सोलन पुलिस ने पाइपें चोरी करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इनसे पूछताछ की जा रही है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तकनीकी जांच व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करने के बाद जांच को आगे बढ़ाया और मामले में 4 आरोपियों कैलाश चन्द निवासी गांव बांद थाना डाकखाना कुशवा तहसील निरमंड जिला कुल्लू उम्र 46 वर्ष, मुश्ताक मुहम्मद उर्फ सोनू निवासी गांव चमरोग ओच्छघाट जिला सोलन उम्र 40 वर्ष, वेद प्रकाश उर्फ टीटू निवासी गांव नगराव डाकखाना नेवली, तहसील कुमारसैन जिला शिमला उम्र 45 वर्ष व अनूप कुमार निवासी गांव धानल डा. खा पनवा तहसील पच्छाद जिला सिरमौर उम्र 41 वर्ष हाल रिहायिश कालाघाट जिला सिरमौर को टिपरा हरियाणा से गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है ।

एसपी गौरव सिहं ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोलन निवासी भूपिन्द्र ठाकुर ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि यह जल शक्ति विभाग विभाग सोलन में सरकारी ठेकेदार है। इन्होंने एक महीने पहले आईपीएच विभाग का कार्य लिया है। यह 23 मई 2025 को हिसार हरियाणा से 183 पाइप 150 एमएम सोलन लाए थे जिसमें से इन्होंने 51 पाइप जटोली के समीप आईपीएच स्टोर के पास सड़क के किनारे उतारे थे तथा कुछ पाइप जटोली के पास ग्राउंड में उतारे थे । 06 जून 2025 को इन्हें आईपीएच के स्टोर चौकीदार ने फोन द्वारा सूचित किया कि सड़क किनारे रखे पाइपों में से कुछ पाइपें चोरी हो गए है जिस पर यह तुरन्त जटोली पहुंचा तथा पाइपों को चैक किया तो पाया कि सड़क के किनारे रखे 51 पाइपों में से 20 पाइपों को कोई नामालूम शख्स चोरी करके ले गया। चोरी हुई पाइपों की कीमत लगभग 3,00,000 रुपए है। जिस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज करके करके मामले की जांच शुरू की। पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण के आधार मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

News Archives

Latest News