पहली बार बजट में एक साथ नई 28 योजनाएं : SAIZAL

Kasauli Politics

DNN धर्मपुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पहले बजट में एक साथ 28 नई योजनाएं प्रस्तुत की हैं तथा विधानसभा द्वारा बजट पारित होते ही ये योजनाएं प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई एवं गति प्रदान करेंगी। डॉ. सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुर में रामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजित माता मनसा देवी मेला समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर सभी को रामनवमी के पावन पर्व की बधाई देते हुए आशा जताई कि यह पर्व सभी के जीवन में उमंग, उल्लास, प्रसन्न्ता एवं शांति लेकर आएगा। डॉ. सैजल ने कहा कि हमारी सरकार हिमाचल प्रदेश को विकास के सभी मानकों में सर्वश्रेष्ठ बनाने तथा आम आदमी की आर्थिकी को मज़बूत करने के लिए कृतसंकल्प है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट इस दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि बजट में प्रस्तुत योजनाएं क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाईं गई हैं। ये योजनाएं जहां एक ओर विभिन्न क्षेत्रों की दशा और दिशा सुधारेगी वहीं इनका लाभ उठाने के लिए आम आदमी को परेशानी नहीं झेलनी होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि हम सभी को आधुनिक तकनीक एवं विकास के साथ-साथ अपनी संस्कृति का संरक्षण भी करना होगा। इस दिशा में पूरे प्रदेश में मनाए जाने वाले विभिन्न मेले, उत्सव एवं त्यौहार विशेष रूप से सहायक हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों तथा अभिभावकों को नियमित रूप से युवा पीढ़ी को अपने संस्कारों, परंपराओं तथा संस्कृति की जानकारी देनी होगी। युवा वर्ग को भी ये स्मरण रखना होगा कि हम संस्कृति के माध्यम से ही एक दूसरे से जुड़े हैं तथा अपनी जड़ों से कटकर हम अस्तित्वविहीन हो जाएंगे।
उन्होंने युवा वर्ग से आग्रह किया कि नशे से दूर रहें, अपने परिवेश को स्वच्छ रखें और अपनी ऊर्जा को समाज हित में लगाएं। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर आयोजित दंगल का आनंद उठाया।
ग्राम पंचायत धर्मपुर के प्रधान तथा माता मनसा देवी मेला समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पंवर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा मेले के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत गुलहाड़ी के प्रधान मदन मोहन मेहता, जिला भाजपा महामंत्री संजीव कश्यप, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, बीडीसी सदस्य दीक्षा देवी, व्यापार मंडल धर्मपुर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, कसौली होटल संघ के संयोजक वेद गर्ग सहित जोगिंद्र, सुरेंद्र सयाल, सुशील शर्मा, आलोक बंसल, सुरजीत सिंह लांबा, विकास थापर, किरपाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

News Archives

Latest News