पर्यटकों से भरी टैंपों ट्रेवलर की ब्रेक फेल, 15 लोग थे सवार

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

16 अक्तूबर। आनी राष्ट्रीय राजमार्ग 305 औट-लुहरी में खनाग के पास एक पर्यटकों से भरी टैंपो ट्रैवलर की ब्रेक फेल हो गई। ट्रैवलर में 15 पर्यटक सवार थे, जिनमें पांच को चोटें पहुंची है। जबकि दस पर्यटक सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पांच घायलों का उपचार करने के लिए पीएचसी खनाग से डॉक्टर मौके पर पहुंचे और उनका प्राथमिक उपचार किया। उसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनी के लिए रैफर किया गया, जहां उनका आगामी उपचार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार एक हरियाणा नंबर की ट्रैंपो ट्रैबलर जलोड़ीपास से आनी की ओर आ रही थी कि खनाग के पास उतराई में ट्रैवलर की ब्रेक फेल हो गई। इस कारण ट्रैवलर सड़क में ही पलट गई। लोगों की मानें तो अगर ट्रैवलर सड़क से नीचे जाती तो यह हादसा पर्यटकों के लिए जानलेवा सावित हो सकता था। बहरहाल इस हादसे में पांच पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं और बाकी सुरक्षित हैं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *