DNN सोलन ब्यूरो (आदित्य सोफत)
08 मई। कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन तक पहाड़ों से भू-स्खलन का सिलसिला नहीं थमा रहा है। शुक्रवार को भी बारिश के बाद कई जगहों पर पहाड़ों से भू-स्खलन व पत्थर गिरे है। सोलन के सपरून में भी पहाड़ी से लगातार पत्थर व मलबा गिरने के कारण वाहनों को डायवर्ट किया गया है और पहाड़ी से आ रहे मलबे को देखते हुए सड़क पर बेरिकेटिंग की गई है। अहम बात यह है कि सपरून में बीते दिनों ही फोरलेन का आगामी कार्य शुरू करने के लिए सड़क को डायवर्ट किया गया था। अन्यथा सड़क पर गिरे पत्थर व मलबे के कारण वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लग सकती थी। 

बता दें कि शुक्रवार देर शाम जिला के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। इस कारण कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन (चम्बाघाट) के बीच कई जगहों पर पहाड़ो से मलबा सड़क पर आया है। अधिकतर पत्थर व मलबा कुमारहट्टी से धर्मपुर के बीच गिरे है। कुमारहट्टी के पास बारिश में एक विशालकाय पत्थर भी अचानक सड़क पर गिर गया। इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई वाहन भी हाई-वे से नहीं गुजर रहा था। इस कारण देर शाम यहां से सड़क को दूसरी लें में डायवर्ट भी किया था। 

गौरतलब हो कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच के पहले चरण में फोरलेन का कार्य लगभग 90 फीसदी पूरा ही गया है, लेकिन बारिश में पहाड़ों के दरकने के मामले सामने आ रहे है। शुक्रवार को भी हुई बारिश के बाद पहाड़ियां दरकी है। ऐसे में बरसात के मौसम में क्या हालत होंगे इसका अनुमान भी यही से लगाया जा सकता है।
क्या कहना है प्रोजेक्ट मैनेजर का
जीआर इंफ्रास्टचर के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंदर सिंह का कहना है कि कुछेक जगहों पर पहाड़ियों से मलबा गिरा है। सोलन के सपरून में फोरलेन का कार्य चला हुआ है यहां पर पहाड़ी से गिरे मलबे वाली सड़क को बंद किया गया है और ट्रैफिक को थोड़ा पहले से ही डायवर्ट किया गया है।














