DNN सोलन
अपनी पत्नि पर दराटनुमा चीज से हमला करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मामला सोलन के सपरून क्षेत्र का है। यहां पर रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई है। सोलन पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वीरवार को इसके पती ने इसके साथ मारपीट की व साग काटने वाले औजार से इसके ऊपर कई वार किए। इस शिकायत के आधर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।