DNN ऊना
ऊना जिला में एक महिला को राष्ट्रीयकृत बैंक का एप डाउनलोड करने पर करीब 60000 का चूना लगने का मामला सामने आया है। अहम बात यह है कि महिला ने यह ऐप तब डाउनलोड किया जब उसे फोन पर यह जानकारी दी गई कि फोन बैंक की हेल्पलाइन सेवा से है। महिला ने भी इस पर इसलिए विश्वास कर लिया क्योंकि महिला ने अपने खाते से पैसे कटने पर हेल्पलाइन पर फोन भी किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला ने पुलिस थाना अम्ब में शिकायत दी है।
महिला के अनुसार त्योहारी सीजन के चलते उसने 14 अक्टूबर को अम्ब में उक्त राष्ट्रीयकृत बैंक की एटीएम मशीन से नौ हजार रुपये निकलवाने के लिए अपना कार्ड स्वाइप किया लेकिन किसी कारणवश मशीन से पैसे नहीं निकले लेकिन उसके बैंक खाते से नौ हजार रुपये कट गए।
महिला ने उक्त बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद कस्टमर केयर प्रतिनिधि ने महिला को भरोसा दिलाया कि सात दिन के अंदर उनके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे। किसी शातिर ठग ने महिला को यह बोलकर फोन किया कि वह बैक का कर्मचारी है और आपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की है, इसलिए आपको अपने मोबाइल फोन पर बैंक का एप डॉनलोड करना होगा, उसके बाद आपके खाते में रुपये वापस जमा हो जाएंगे। महिला ने शातिर द्वारा बताए गए बैंक एप को जैसे ही अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड किया, उसके खाते से पलक झपकते ही 60,000 रुपये गायब हो गए। इस मामले में थाना प्रभारी अम्ब गौरव भारद्वाज ने कहा कि मामला प्रारंभिक जांच में ऑनलाइन ठगी से जुड़ा हुआ लगता है। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।