पट्टा महलोग में राज्य स्तरीय वाटरशेड महोत्सव

Baddi + Doon Politics Solan

Dnewsnetwork
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि जल के बिना जीवन सम्भव नहीं है और पानी की एक-एक बूंद का संरक्षण हम सभी का उत्तरदायित्व है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पट्टा महलोग  में आयोजित राज्य स्तरीय वाटरशेड महोत्सव को सम्बोधित कर रहे थे।
राम कुमार चौधरी ने इससे पूर्व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 के तहत दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोयला, ग्राम पंचायत नालका, ग्राम पंचायत पट्टा नाली, ग्राम पंचाायत कालूझंडा तथा ग्राम पंचायत बाड़ियां में लगभग 40 लाख रुपए के विभिन्न विकासात्मक कार्यों का लोकार्पण किए। उन्होंने ग्राम पंचायत बाडियां के गांव बढैरी में 07 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली बावड़ी की आधारशिला भी रखी।
विधायक ने इस अवसर पर कहा कि जल सभी की मूलभूत आवश्यकता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि जल संरक्षण के साथ-साथ लोगों को समुचित एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ जल का संरक्षण समाज की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से जल का सदुपयोग करने का आग्रह किया ताकि जल संरक्षण की इस पहल को सफल बनाया जा सके।
राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में उपलब्ध जल सम्पदा का समुचित एवं वैज्ञानिक दोहन करने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंचाई एवं पेयजल सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों तक बेहतर सिंचाई व्यवस्था एवं पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार के अभी तक के कार्यकाल में दून विधानसभा क्षेत्र के विकास पर लगभग 350 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश का सबसा बड़ा औद्योगिक इलाका है और यहां स्थापित उद्योगों की सहायता से सी.एस.आर. के तहत अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने दून विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए धनराशि की ज़रूरत को समयबद्ध पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।
विधायक ने महोत्सव के तहत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के किसानों को कृषि उपकरण भी वितरित किए।
पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की अतिरिक्त निदेशक सोनिया ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड विकास घटक 2.0 लागू किया गया है। इसके तहत प्रदेश के सभी खण्डों में भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों का उद्देश्य लोगों को योजना के बारे में जागरूक करना व उनकी भागीदारी को बढ़ाना है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत पट्टा बाड़ियां की प्रधान रंजना देवी, ग्राम पंचायत पट्टा नाली के प्रधान हेमचंद कश्यप, ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश ठाकुर, ग्राम पंचायत बढ़लग के प्रधान सतीश कुमार, ग्राम पंचायत नालका के प्रधान प्रेम कुमार, ग्राम पंचायत मंधाला की प्रधान लता देवी, ग्राम पंचायत कालूझंडा की प्रधान कल्पना देवी, ग्राम पंचायत बुघार की प्रधान हेमलता देवी, ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली की प्रधान देवी रानी, ग्राम पंचायत चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर, ग्राम पंचायत केंडोल के प्रधान अनिल कुमार, ग्राम पंचायत जगजीत नगर की प्रधान आशा ठाकुर, ग्राम पंचायत जगजीत नगर के उप प्रधान मेहर चंद, ग्राम पंचायत जाडला के उप प्रधान हेमंत ठाकुर, ग्राम पंचायत घड़सी के उप प्रधान दिनेश शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी पट्टा कुलदीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी धर्मपुर प्रवीण भारद्वाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह तथा किसान व बागवान उपस्थित थे।

News Archives

Latest News