DNN कसौली (सोलन)
26 अप्रैल। कसौली के साथ लगते पट्टा-जोहड़जी सड़क पर दर्दनाक हादसा पेश आया है। सड़क पर जा रही एक गाड़ी 400 मीटर खाई में जा गिरी। इस कारण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कसौली चौकी कुठाड़ के तहत यह हादसा हुआ है। यह कार पट्टा- जोहड़जी सड़क पर जैसे ही कासल में पहुंची तो अचानक कार सड़क से नीचे लगभग 400 मीटर खाई में जा गिरी। इस कार में तीन लोग जिनमे चालक लक्ष्मण, निवासी गांव नहेल, पट्टा, तुला राम (58) व ख़ुशी राम (45) निवासी गांव बडैहरी, पट्टा सवार थे।
हादसा होने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व एम्बुलेंस को दी गई। स्थानीय लोगों ने कार से सभी को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टा में प्राथमिक उपचार देने के बाद दो को चंडीगढ़ 32 सेक्टर मेडिकल कालेज रैफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान तुला राम व ख़ुशी राम की हादसे में मौत हो गई। इस मामले की पुष्टि थाना प्रभारी संजय कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज किया गया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।














