पच्छाद में अभी विकास होना बहुत बाकी है : जयराम

Politics Sirmaur

DNN सराहां (सुरेश कुमार)

दिवाली से पहले आप भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप को भारी बहुमत से जिताकर हमे तोहफा दो, उसके बाद सरकार पच्छाद विस् क्षेत्र में तोहफों की झड़ी लगा देगी। ये बात प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराहां में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जब भाग्य खुलता है तो चारों तरफ से खुलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय मे उपेक्षा के शिकार हुए पच्छाद को अब सांसद के रूप में सुरेश कश्यप ओर विधायक के रूप में रीना कश्यप को जिताकर पूरे क्षेत्र का विकास करवा सकते है। इसके इलावा भी यदि कोई कमी रहती है तो प्रदेश सरकार उसे पूरा करने में भरपूर सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि इस बार की जीत खासी अहम रहने वाली है जिसमे भाजपा की जीत की हैट्रिक लगेगी ओर पच्छाद की जीत शानदार रहेगी जिससे पच्छाद का चहुमुखी विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मुझे पच्छाद के कई क्षेत्रों में जाने का मौका मिला जिससे मुझे लगा कि पच्छाद में अभी विकास होना बहुत बाकी है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि यहां से 7 बार कांग्रेस के नेता जो मंत्री ही नही विस् अध्यक्ष के पदों पर रह कर अपने क्षेत्र में सड़क और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में 10 हजार करोड़ से ज्यादा पैसा प्रदेश के विकास के लिए केंद्र सरकार से ले चुके हैं।

News Archives

Latest News