DNN सोलन
26 अप्रैल। ज़िला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने 02 मई, 2023 को विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत मलैहणी में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए आयोजित होने वाले उप चुनाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों को सामान्य घोषित किया है।
उन्होंने ग्राम पंचायत मलैहणी के वार्ड नम्बर 01 सोहरी के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलैहणी, वार्ड नम्बर 02 मलैहणी के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलैहणी, वार्ड नम्बर 03 बाड़ा के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनारडी, वार्ड नम्बर 04 थला के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनारडी तथा वार्ड नम्बर 05 रज्वाती के लिए मतदान केन्द्र राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलैहणी को सामान्य मतदान केन्द्र घोषित किया है।