DNN नौणी (सोलन)
27 अप्रैल। डॉ॰ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय (यूएचएफ),नौणी में चल रहे अंतर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न खेलों में प्रतिस्पर्धा की। बुधवार को खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले चारों महाविद्यालय- मुख्य परिसर से औद्यानिकी महाविद्यालय और वानिकी महाविद्यालय, हमीरपुर के नेरी और मंडी के थुनाग स्थित औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय भाग ले रहे हैं।
परिणाम
कबड्डी मेंलड़कों के मैच में वानिकी महाविद्यालय ने नेरी को हराया जबकि औदयानिकी महाविद्यालय ने थुनाग को पराजित किया। लड़कियों के कबड्डी मैच में औदयानिकी महाविद्यालय ने वानिकी महाविद्यालय और थुनाग ने नेरी को हराया। लड़कियों के वॉलीबॉल मैच में औद्यानिकी महाविद्यालय और वानिकी कॉलेज के मैच को औदयानिकी महाविद्यालय ने जीता। वहीं दूसरे मैच में नेरी ने थुनाग को हराया। लड़कों में औदयानिकी महाविद्यालय ने थुनाग को हराया जबकि नेरी ने वानिकी कॉलेज को पराजित किया। लड़कों के फूटबाल मैच में औद्यानिकी महाविद्यालय ने नेरी हराया जबकि वानिकी ने थुनाग से मैच जीता। बास्केटबाल में वानिकी महाविद्यालय की लड़कियों की टीम ने थुनाग को हराया जबकि नेरी ने औदयानिकी महाविद्यालय को मात दी। लड़कों के बैडमिंटन मैच में औद्यानिकी महाविद्यालय को वानिकी और थुनाग ने नेरी को मात दी। टीटी में लड़कों के मैच में नेरी ने थुनाग को और औदयानिकी ने वानिकी कॉलेज को हराया। लड़कियों में औदयानिकी ने थुनाग और वानिकी ने नेरी से अपना अपना मैच जीता।