नौणी विवि में शूलीनी विवि के छात्रों द्वारा फ्लैश मोब का आयोजन

Himachal News Others Solan

DNN नौणी

22 मार्च डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में आज शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा एक फ्लैश मोब का आयोजन किया गया। फ्लैश मोब नौणी विवि के ओपन एयर थिएटर में आयोजित किया गया। शूलीनी विवि के 40 छात्रों और संकाय ने इस आयोजन में भाग लिया और विश्वविद्यालय में 24 से 26 मार्च को आयोजित होने वाले ‘मोक्ष23’ कार्यक्रम में नौणी विवि के छात्रों और संकाय को आमंत्रित किया।

इस मौके पर छात्रों द्वारा विभिन्न भारतीय और वेस्टर्न डांस प्रस्तुत किए जिसे सभी के द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर नौणी विवि के छात्र कल्याण अधिकारी डॉ राजेश भल्ला सहित स्टाफ और छात्रों ने शूलीनी विवि के छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आनंद लिया और मोक्ष23 कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।

News Archives

Latest News