नौणी विवि की सीनेट के लिए चुने गए नए सदस्य

Others Solan

DNN नौणी

डॉ वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के सीनेट के लिए तीन नए सदस्य चुने गए हैं। पुराने सदस्यों के दो साल के कार्यकाल के समाप्त हो जाने पर नए सदस्यों के लिए चुनाव प्रक्रिया पिछले दिनों पूरी की गई। विश्वविद्यालय सीनेट में वर्तमान में कर्मचारियों और वैज्ञानिकों के कुल तीन प्रतिनिधि होते हैं।

इस बार सीनेट में गैर शिक्षण कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व अरुण शर्मा करेंगे जो की कुलसचिव कार्यालय में सुपरिंटेंडेंट (एक्स काडर) के पद पर कार्ययत हैं। विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर का प्रतिनिधित्व पर्यावरण विज्ञान विभाग के डॉ एमके ब्रह्मी करेगें। यह दोनों सदस्य निर्विरोध सीनेट के लिए चुने गए हैं। प्रोफेसर और एसोशिएट प्रोफेसर के प्रतिनिधि के लिए खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ केडी शर्मा और विस्तार शिक्षा निदेशालय में कार्यरत डॉ अनिल सूद के बीच चुनाव हुआ। डॉ केडी शर्मा ने इस चुनाव में बाज़ी मारी। यह सभी सदस्य अगले दो साल के लिए विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य के रूप में काम करेगें।

News Archives

Latest News