नेहरू युवा केन्द्र सोलन ने एक दिवसीय व्यावसायिक कार्यशाला किया आयोजन

Himachal News Others Solan

DNN सोलन  

21 फरवरी नेहरू युवा केन्द्र सोलन के द्वारा पी0जी काॅलेज सोलन के सहयोग से  दिनांक 21.02.2023 का एक दिवसीय व्यावसायिक कार्यशाला  का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आगाज एडीसी जफर इकबाल जी ने दीप प्रजवलन करके किया तथा उन्होने छात्रो के साथ अपने अनुभवो को साझा किया तथा सभी छात्रो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमनाएं दी । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेश्क श्री मति ईरा प्रभात द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्ये उदेश्य छात्रो को  उपलब्ध  विकल्पो  के बारे मे अवगत करवाना है। कार्यकर्म के प्रथम सत्र में B.sc के छात्रो के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संदर्भ व्याक्ति के रूप में डाॅ  दिक्षित गुप्ता  ने विघार्थीयो को भविष्य में उपलब्ध विकल्पो के बारे में अवगत करवाया। जिसके पश्चात दूसरे सत्र में बी0ए0 के विघार्थीयो के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें संदर्भ व्याक्ति के रूप में श्री रोबिल सहानी, प्रेरक वक्ता ने विघार्थीयो का मार्गदर्शन किया । जिसके पश्चात तीसरे सत्र  में व्यवसायिक नीति  प्रशिक्षक श्री कुश भारद्वाज द्वारा विघार्थीयो को  विभिन्न क्षेत्र में उपलब्ध विकल्पो के बारे में अवगत कराया तथा प्रेरित किया जिसके पश्चात चैथे सत्र में  प्रो बनो, दिल्ली के संस्थापक श्री आदित्य बोस द्वारा विघार्थीयो  को विभिन्न विकल्पो की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत  आई0टी0आई सोलन, हैपी योगा आर्ट, एरिना इनफो, एन0एस0डी0सी0 होटल मैनेजमैटं संस्थान, रेडियो हिल्स सोलन, एन0 आई0 ई0 एल0 आई0 टी0 जैसे विभिन्न संस्थानो नें स्टॅाल लगाई जिसके माध्यम से इन संस्थानो द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रम के बारे में अवगत करवाया।

News Archives

Latest News