-नाहन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित

Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन

16 नवंबर। जिला मुख्यालय नाहन स्थित बचत भवन में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने की।

दरअसल सांसद सुरेश कश्यप ने कोरोना काल में लंबे अरसे बाद आयोजित हुई इस बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित 41 योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में सांसद ने लंबित विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के साथ-साथ कई मामलेां में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए। यही नहीं मनरेगा के मजदूरों को जल्द वेतन जारी करने व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लंबित पड़ी सड़कों के कार्य को भी जल्द पूरा करने के लिए आदेश दिए। बैठक की जानकारी देते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने बताया कि आज की बैठक में मुख्यतः काफी लंबे समय से लंबित पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है। 2016-17 से चली आ रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के कार्य को पूरा किया जाए। सांसद ने बताया कि अधिकतर योजनाओं के तहत लक्ष्य रखा गया है कि लंबित विकास कार्यों को मार्च 2022 तक गुणवत्ता के साथ तेजी गति से पूरा किया जाए। गैर सरकारी सदस्यों ने भी अधिकारियों के साथ बैठक में विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की है।
सांसद ने बताया कि बैठक में गैर सरकारी सदस्यों द्वारा मनरेगा के मजदूरों को भी मुद्दा उठाया गया, जिसके तहत पिछले 2 महीनों से मनरेगा मजदूरों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इस संबंध में अधिकारियों को तुरंत वेतन जारी करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा कई मामलों में अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश जारी किए गए है। बैठक में ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता के अलावा डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *