नालागढ़ 25 अगस्त को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Baddi + Doon Nalagarh Others

Dnewsnetwork
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड नालागढ़ (Nalagarh) से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 25 अगस्त, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नालागढ़ नम्बर-2 के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने दी।
मुकेश शर्मा ने कहा कि 25 अगस्त, 2025 को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक डाडी, खेडा, ब्राह्मण बेल्ली, हाडाकुंडी, नानोवाल, पीरस्थान एवं औद्योगिक इकाइयां राज इंडस्ट्री, जेनिथ इंटरनेशनल, पी.एम.डी., एल.एम. फेब्रिकेशन, केपनिक फार्मा, एस.ओ.पी. पैकेजिंग, मीथल प्लास्टिक आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग अपील की।

News Archives

Latest News