नालागढ़ में मजदूर की गला घोटकर हत्या 22 दिन से था लापता

Crime Nalagarh Solan

DNN नालागढ़

6 जनवरी : नालागढ़ के तहत बेला मंदिर में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने वाला एक प्रवासी मजदूर 22 दिन पहले अचानक लापता हो गया था और उसका कहीं पर भी कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब मगनपुरा में स्थित एक फार्मेसी कॉलेज के पीछे झाड़ियों उसका शव पड़ा मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेज दिया है और पुलिस ने पीड़ित के परिजनों के बयानों के आधार पर हत्या का मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मृतक मजदूर के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वह बेला मंदिर में एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था और 22 दिन पहले अचानक वह अपने दो दोस्तों के साथ कहीं घूमने गया था लेकिन घर नहीं लौटा उसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस थाना नालागढ़ में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था लेकिन 22 दिन के बाद अब फार्मेसी कॉलेज के पास से मृतक का शव बरामद हुआ है जिसको लेकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है साथ ही मृतक के घर वालों का कहना है कि वह दो अन्य दोस्तों के साथ गया था और दोनों दोस्त भी उसके फरार है उन्होंने शक जाहिर किया है कि उन दोनों दोस्तों ने ही उसकी गला घोट कर हत्या की है और उसके खाते से पैसे भी उसके दोस्तों के खातों में ट्रांसफर हुए हैं जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

News Archives

Latest News