DNN बद्दी (चड्ढा)
नालागढ़ के पंचायत जगतपुर के गांव टमकाला में मर्डर का मामला सामने आया है। बाप ने अपने बेटे व पत्नी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी की पहचान रंजीत सिंह के तौर पर हुई है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है जब पत्नी समती से पैसों की मांग कर रहा था, जिसको लेकर आपस में झगड़ा शुरू हुआ और तेजधार दराट से हमला कर दिया। पुलिस को हत्या की सूचना शाम करीब साढ़े तीन बजे मिली, जब एक महिला ने खेत में युवक को घायल अवस्था में देखा तो तुरंत इसकी सूचना जोघों पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी नालागढ़ व पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच शुरू की तो खेत मेंयुवक (17) गगनदीप का शव व कमरे के अंदर (40)पत्नी समती देवी का शव पड़ा हुआ मिला। जिनके शरीर पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था व कई गहरे घाव पाए गए। आरोपी शराब पीने का आदी था, जिसके कारण पत्नी पैसा नही दे रही थी। घर गांव के किनारे होने से हत्या की सूचना काफी देर बाद मिली एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि मर्डर का मामला सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपने बेटे व पत्नीका मर्डर किया। आरोपी रंजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।