नालागढ़ उपमंडल की ग्राम  पंचायत बगलैहड़ जल्द बनेगी आदर्श पंचायत

Himachal News Nalagarh Others Solan

DNN नालागढ़

19 जनवरी। नालागढ़ उपमंडल के  पंचायत  प्रधान ने अन्य पंचायत प्रधानों के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। हम बात कर रहे है बगलैहड पंचायत के  प्रधान पुनीत कौशल की जिन्होंने एक वर्ष के अंदर ही अपने पंचायत में करीब 2 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्य पूर्ण कर दिए है। प्रधान पुनीत कौशल ने अपनी पंचायत में शिक्षा व युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कुछ ऐसे कार्य अपनी पंचायत में किए जिससे आने वाले समय में पंचायत के युवाओं के लिए यह कार्य मददगार साबित होंगे। ध्यान रहे बगलैहड पंचायत में करीब 6 स्कूल है जिसमें से एक स्कूल को पंचायत प्रधान ने गोद भी ले रखा है। पंचायत के स्कूलों के लिए करीब पौने दो करोड़ कि धनराशि स्वीकृत करवा दी है।जिन स्कूलों में आज से पहले ना तो शौचालय बने हुए थे और ना ही बच्चों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था थी अब वहां पर शौचालय व स्कूलों के कमरे बनकर तैयार हो गए हैं और कुछ का कार्य जल्दी ही  शुरू होंगे। जानकारी के मुताबिक पुनीत कौशल ने एक स्कूल को गोद भी  लिया हुआ है उस स्कूल बिल्डिंग के लिए 54 लाख रुपए स्वीकृत  करवाए हैं और आउटडोर जिम के लिए 2लाख रूपये भी स्वीकृत करवाए है,
इस बारे में जब हमने पंचायत के प्रधान पुनीत कौशल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल को 1 वर्ष पूरा हो गया है उन्होंने 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान लगभग 2 करोड 83 लाख रुपए के विकास कार्य करवा दिए गए हैं और जिस में सबसे ज्यादा महत्व उन्होंने पंचायत में बने सरकारी स्कूलों को दिया है उन्होंने कहा कि  मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैं अपनी पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाऊंगा और हिमाचल में अपनी पंचायत को नंबर वन बनाऊंगा, उन्होंने कहा कि खासतौर   शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं ताकि बच्चे पढ़ लिख कर अपना भविष्य उज्जवल कर सके और हमारी पंचायत का नाम रोशन कर सकें।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *