नारा लेखन प्रतियोगिता में आकृति राठौर प्रथम, कृतिका  दूसरे

Himachal News Kangra Others
DNN धर्मशाला 31 दिसंबर
राजकीय   स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धर्मशाला की रेड रिबन इकाई द्वारा आज नारा लेखन तथा पोस्टर मेकिंग  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 60  विद्यार्थियों ने भाग लिया,  जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को एड्स के प्रति जागरूक करना एवम् एचआईवी से संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव ना करने तथा विभिन्न मादक व्यसनों के दुष्प्रभावों से अवगत करवाना रहा। इस प्रतियोगिता का संचालन महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ0 अंजना खरवाल, प्रो0 रीता देवी तथा प्रो0 पूजा दीवान की देखरेख  में हुआ।  नारा लेखन प्रतियोगिता में आकृति राठौर प्रथम, कृतिका  दूसरे तथा  मुस्कान ने तीसरे स्थान पर रहीं। पोस्टर मेकिंग में साक्षी राणा प्रथम, आकांक्षा दूसरे एवम् वंशिका तीसरे स्थान पर रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 राजेश शर्मा ने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए  प्रोत्साहित किया।

News Archives

Latest News