Dnewsnetwork
सोलन, 6 अगस्त : माता की डांट से नाराज होकर घर से चली गई नाबालिग को सोलन पुलिस ने धर्मपुर से ढंढ निकाला है। जांच में पाया गया कि नाबालिग अपने सहेली के घर चली गई थी। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि सोलन निवासी एक महिला ने महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इनकी 14 वर्ष की बेटी 29 जुलाई को घर से बिना बताए चली गई । जिसकी इन्होंने अपने तौर पर भी तलाश की परन्तु उसका कहीं पर भी पता नहीं चला है, जिस पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान गुम हुई नाबालिगा की तलाश महिला थाना की पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने गुम हुई नाबालिगा को धर्मपुर क्षेत्र से बरामद करके सुरक्षित उसके परिवार के सौंपा । जांच के दौरान पाया गया की नाबालिगा अपनी माता की डांट के कारण घर से बिना बताए धर्मपुर अपनी सहेलियों के पास चली गई थी ।