DNN सोलन
सोलन पुलिस ने एक नशा मुक्ति केंद्र के संचालक को गिरफ्तार किया है यह व्यक्ति पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी कि सोलन पुलिस द्वारा ज़िला में कई सालों से लंबित मुक़दमों में त्वरित कार्यवाही करके उनको डिस्पोज किया जा रहा है। इसी कड़ी में 21 अगस्त 2018 को पुलिस थाना सदर में दर्ज एक मुक़दमे में थाना सोलन व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से गांव बसाल में चल रहे दिशा फाउंडेशन नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपरोक्त नशा मुक्ति केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी सारंग वेद इस केन्द्र को चलाने सम्बन्धी कोई भी दस्तावेज या लाईसेंस पेश न कर सका था । इस टीम द्वारा दिशा फांउडेशन का रिकार्ड व वहां रखी औषधि, दवाईयों को चैक किया गया तो चैक करने पर वहां पर प्रतिबंधित दवाइयों,गोलियो की खेप ,(1254 गोलियो) को टीम द्वारा बरामद किया गया था तथा यह भी पाया गया था कि उपरोक्त प्रतिबन्धित दवाईयां दिशा फांउडेशन के प्रबन्धन द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र में रखे गए इलाज के लिए रखे व्यक्तियों को अनाधिकृत तरीके से दी जा रही थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले की जांच के दौरान पाया गया कि दिशा फाउंडेशन स्थित बसाल का संचालक जसपाल पिछले काफी समय से फरार चला आ रहा था, जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार बार ठिकाने बदल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी । इसी कड़ी में पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा आरोपी जसपाल सिंह बेदी निवासी चण्डीगढ़ रोड लुधियाना पंजाब को क़रीब साढ़े 5 साल बाद लुधियाना से गिरफतार किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जायेगा। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पाया गया है कि यह आरोपी पहले भी अपराधिक वारदातों में संलिप्त रहा है तथा इसके विरूद्ध लुधियाना पंजाब में आपरधिक मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है।