नव निर्वाचित प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य की अधिसूचना जारी

Himachal News Others Solan

DNNसोलन

17 अगस्त उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड नालागढ़ के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डो) से ग्राम पंचायत सौर से राम लाल प्रधान, ग्राम पंचायत मंझौली वार्ड नम्बर-3, मंझौली-2 से कैलो देवी वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत कोहु वार्ड नम्बर-3, कोहु निचला-3 से राम किशन वार्ड सदस्य तथा ग्राम पंचायत ढेला वार्ड नम्बर-1, कौडी से हरबन्स लाल वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड धर्मपुर की ग्राम पंचायत नालका वार्ड नम्बर-4, रिल्ली मंझली से पूजा वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत गोयला वार्ड नम्बर-5, जमराड़ा से देविका वार्ड सदस्य तथा ग्राम पंचायत कसौली गड़खल वार्ड नम्बर-6, कसौली-4 (इटावा) से जोयस वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।
कृतिका कुलहरी ने बताया कि विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत नगाली वार्ड नम्बर-4 कानो (हुकल) से ओम प्रकाश वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।
इसके अतिरिक्त, विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत ओच्छघाट वार्ड नम्बर-3, पण्डाह से कमलदीप वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत कोठों वार्ड नम्बर-1, बलाणा-1 से जोगेन्द्र सिंह वार्ड सदस्य तथा ग्राम पंचायत कोठों वार्ड नम्बर-2, बलाणा-2 से अनिता वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड कुनिहार की पंचायत समिति कुनिहार वार्ड नम्बर-4, मांगु से राजेन्द्र कुमार पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायत कुंहर वार्ड नम्बर-3, कुंहर से श्याम लाल वार्ड सदस्य, ग्राम पंचायत बरायली वार्ड नम्बर-3, स्तोटी से कान्ता देवी वार्ड सदस्य तथा ग्राम पंचायत सुरजपुर वार्ड नम्बर-2, कोठी से नरेश कुमार वार्ड सदस्य नव निर्वाचित हुए।

News Archives

Latest News