DNN बिलासपुर
28 मई। सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिला के चारों विधान सभा क्षेत्रों में चलाये गये विशेष प्रचार अभियान के तहत शनिवार को 11वें दिन अमरज्योति सांस्कृतिक कलामंच के कलाकारों ने विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की ग्राम पंचायत नघयार के भगतपुर गांव तथा ग्रांम पंचायत सनीहरा में सरकार की योजनाओं,नशा निवारण तथा कोरोना के बचाब बारे लोगों को गीत संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
महांसगम थियेटर सांस्कृतिक ग्रुप बामटा के कलाकारों ने सदर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मेथी तथा दयोथ में नुक्कड़ नाटकों ,गीत संगीत के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पैंशन, जनमंच कार्यक्रम, मुख्यमन्त्री गृहणी योजना, बेटी जन्म उपहार इत्यादि योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों को दी। इस अवसर पर प्रधान ग्रांम पंचायत दयोथ राजेन्द्र पाल तथा प्रधान ग्राम पंचायत मीना देवी भी उपस्थित थी।
नटराज संस्कृतिक कला मंच के सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के तहत ग्रांम पंचायत तल्याणा तथा हवाण में नुक्कड नाटकों, गीत संगीत व लोक गाथाओं के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
इसी प्रकार जन चेतना कलामंच के कलाकारों द्वारा श्रीनयनादेवी जी चुनाव क्षेत्र के अर्न्तगत ग्रांम पंचायत स्वैहण तथा री की पंचायत के लोगों को भी सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।