Dnewsnetwork
कसौली इंटरनेशनल स्कूल, सनवारा में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सम्मानित किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रातः कालीन सभा के साथ हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें डांस, संगीत, भाषण और लघु नाटक आदि शामिल थे। स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया ने शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी और कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने में विश्वास रखता है। ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में अपने शिक्षकों के प्रति आदर बढ़ता है और सहयोग की भावना का विकास होता है। अंत में उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेकर निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।
वहीं दूसरी ओर शिक्षक दिवस के अवसर पर Dinesh Banking Solan एवं JBM Defence Academy में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। छात्रों ने गीत, भाषण और कविताओं के माध्यम से शिक्षकों की महत्ता को उजागर किया। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशकगणों ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखते हैं। उन्होंने छात्रों से शिक्षा के साथ अनुशासन और संस्कार अपनाने का संदेश भी दिया। विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार और शुभकामनाएँ देकर अपना प्यार और सम्मान व्यक्त किया। पूरे वातावरण में उत्साह और उमंग देखने को मिली। यह आयोजन विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच गहरे संबंध व परस्पर सम्मान का प्रतीक बना।