DNN सोलन
सोलन जिला के धर्मपुर में भूस्खलन होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य किया। एस.पी. सोलन गौरव सिंह ने बताया कि रात करीब 12 बजे रात पुलिस थाना धर्मपुर के अन्तर्गत गांव गाहर में दो व्यक्ति जिनके नाम सुखारी मुख्यिा पुत्र श्री चनदेव निवासी गांव खैराघाट डा०खा० खैरी थाना बजरिया पंचरूख मोतीहारी ईस्ट चम्पारन बिहार उम्र 31 वर्ष व बेस मुखिया पुत्र श्री जदुनंदन गांव खैराघाटी डा०खा० खैरी थाना बजरिया पंचरूख मोतीहारी ईस्ट चम्पारन बिहार उम्र 46 वर्ष है । ये दोनों व्यक्ति लेबर का काम करते थे तथा वहाँ ढारों में रह रहे थे, की पीछे लैण्ड स्लाईड होने के कारण दबकर मृत्यु हो गई । उक्त दोनों व्यक्ति 3-4 दिन पहले ही यहां आए थे । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना धर्मपुर से पुलिस की टीम तुरन्त घटना स्थल पर पहूँची तथा उक्त घटना की जांच शुरु कर दी जो प्रथम दृष्टाया उनकी मृत्यु लहासा के गिरने से दबने के कारण होना प्रतीत हो रही है। दोनों मृत व्यक्तियों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जाँच जारी है।














