देहरा में 32 महिला लाभार्थियों को बांटे 8 लाख 69 हजार के चेक

Himachal News Kangra Others

DNN धर्मशाला, 28 फरवरी। प्रदेश सरकार बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, उन्हें समान अवसर प्रदान करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। महिलाओं को सामाजिक व आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री शगुन योजना, महिला स्वरोजगार योजना, बेटी है अनमोल योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और विधवा पुनर्विवाह योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। देहरा स्थित जलशक्ति विभाग के निरीक्षण कुटीर में आज शुक्रवार को 32 लाभार्थी महिलाओं को 8 लाख 69 हजार रुपये के चेक भेंट करने के उपरांत क्षेत्र की विधायक कमलेश ठाकुर ने यह उद्गार प्रकट किए।
कमलेश ठाकुर ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 15 लाभार्थियों को 4 लाख 65 हजार रुपए, बेटी है अनमोल योजना के तहत 14 लाभार्थियों को 2 लाख 94 हजार रुपए और विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत 3 लाभार्थियों को 1 लाख 10 हजार रुपए के चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित कर आर्थिक तौर पर सशक्त बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि महिला कल्याण और उत्थान के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है और इन योजनाओं का लाभ उठाकर महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
बड़ी संख्या में लाभांवित हुईं महिलाएं
बाल विकास परियोजना अधिकारी सुशील शर्मा ने जानकारी दी कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में बाल विकास परियोजना अधिकारी देहरा के अन्तर्गत बेटी है अनमोल योजना के तहत 34 लाभार्थियों को 7 लाख 14 हजार रुपए, मुख्यमंत्री शगुन योजना के तहत 126 लाभार्थियों को 39 लाख 6 हजार रुपए, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 30 लाभार्थियों को 15 लाख 30 हजार रुपए और विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत 5 लाभार्थियों को 1 लाख 90 हजार रुपए दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधायक कमलेश ठाकुर के निर्देशानुसार क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास से जुड़ी गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा रहा है।

News Archives

Latest News