देवभूमि हिमाचल में कार दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौके पर ही मौत, 2 घायल

Crime Kinnaur

DNN किन्नौर। 14 नवंबर 

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में रविवार को एक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 अन्य घायल हुए है। यह हादसा किन्नौर जिला की उपतहसील सांगला के बटसेरी के नजदीक सामने आया है, जहां एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में कार में सवार 5 लोगों में से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 अन्य घायल हुए है, जिन्हें प्राथमिक चिकित्सालय सांगला उपचार के लिए भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह लोग रोघी से बटसेरी बारात लेकर जा रहे थे कि इसी बीच अचानक कार अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से निचली सड़क पर गिरी।

 

हादसे में मृतकों की पहचान जियालाल गांव रोघी, किशोरी लाल गांव रोघी, अजय गांव रुंनग के रूप में हुई है। जबकि हादसे में रमेश निवासी गांव रोघी व मदन लाल गांव किल्बा घायल हुए है।
एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने बताया कि शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को नजदीकी चिकित्सालय में इलाज के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

News Archives

Latest News