DNN देहरादून
। रविवार को उत्तराखंड में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया। हादसे में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 अन्य घायल हुए है। यह हादसा उत्तराखंड के देहरादून के समीप चकराता में पेश आया है।
बायला-पिंगुवा मार्ग पर सामने आया इस हादसे में एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के पैराफिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा चकराता के सुदूरवर्ती इलाके त्यूनी रोड पर सुबह करीब दस बजे पेश आया। गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने खाई में उतर राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
सूचना मिलने पर एसडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहंची। इतने भयानक हादसे को देख मौके पर हर किसी की आंखे नम हो गई। पहाड़ के नीचे खाई में चारों तरफ लाशे बिखरी पड़ी थी। साथ ही घायल बुरी तरह से कराह रहे थे।
जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो वाहन में 15 लोग सवार थे, जिसमें से 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस दर्दनाक हादसे में बायला निवासी 5 साल का बच्चा व पिंगुवा निवासी एक अन्य ग्रामीण समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए चकराता अस्पताल भेजा गया है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों की आत्मा शांति व परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
दूसरी तरफ देहरादून से गए डाक्टरों ने मौके पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंपे। मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता देने के लिए देहरादून जिलाधिकारी द्वारा शासन से संस्तुति की गई है।